मुंगेर, अक्टूबर 8 -- मुंगेर। आओ राजनीति करें के तहत आपका नेता कैसा हो विषय में हिन्दुस्तान ने शहर के बेकापुर बाजार के व्यवसासियों से चाय चौपाल पर चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्य रूप से यह बात उभर कर आयी कि वे वैसे जनप्रतिनिध को चुनना पसंद करेंगे जो मुंगेर के व्यवासियों की समस्या के और उसके समाधान के लिये धरातल पर काम करे। उसका सकारात्मक परिणाम मुंगेर के बाजार में दिखना चाहिये। कुछ लोगों को कहना था कि हम वैसे नेता को चुनेंगे जो आम लोगों से जुड़ा हो सभी की समस्या सुने और उसके समाधान के प्रति इमानदारी के काम करे। मुंगेर की खास महाल की समस्या के समाधान को लेकर भी व्यवसायी काफी मुखर दिखे। ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो जनमानस की बात को सुने। उसकी समस्या के निवारण के प्रति इमानदारी से काम करे। स्वच्छ और ईमानदार छवि का हो और जाति और संप्रदाय के बं...