अररिया, अक्टूबर 29 -- कुर्साकांटा। हमारा नेता ऐसा हो जो क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हो। सड़क-पुल, पुलिया, नाला निर्माण सहित जनता की समस्याओं को सून कर उनका निदान करे। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा कर सके। वे वेदाग छवि के साथ ईमानदार, स्पष्ट दृष्टि और राजनीतिक इच्छाशक्ति वाला होना चाहिए। बुधवार को हत्ता चौक पर 'चाय -चौपाल' के दौरान कुर्साकांटा में लोगों ने 'हिन्दुस्तान' से खुलकर अपनी बातें कही। इनलोगों का कहना था क्षेत्र में विकास की धारा को सरजमीन पर उतारने वाला, लोगों के आपसी विवाद को सुलझाने वाला, लोगों के बीच जाने वाला व समस्याओं को सुनकर हल निकालने वाला नेता चाहिए। बोले लोग: आमलोगों को अस्पताल में बेहत्तर चिकित्सा सुविधिा मिलना चाहिए। गरीब लोगों को इलाज के लिए इधर उधर भागना नहीं पड़े। इसके साथ ही प...