किशनगंज, अक्टूबर 30 -- पोठिया, निज संवाददाता। प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों के कद्दावर नेताओं के जन सभाओं की सिलसिला भी शुरू हो गया है,पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने की कवायद के दौरान आरोप प्रत्यारोप के बीच बड़े वादे, वादे को निभाने की कसमें खाई जा रही है। मतदाता भी गोलबंद होते दिख रहे है। इन्हीं सब को लेकर हिन्दुस्तान की ओर से बुधवार को आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम के तहत मतदाताओं से चर्चा की गई। जिसमें मतदाताओं ने कहा कि प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में एक- एक अग्निशमन वाहन की आवश्यकता है। साथ ही अन्य कई समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी को वोट द...