किशनगंज, अक्टूबर 27 -- पोठिया। किशनगंज विधान सभा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। गांव-चौपालों में प्रत्याशी प्रचार प्रसार के लिए पहुंच जाते है,ओर वोटरों से बड़े बड़े वादे और कसमें खाकर मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने की जुगत में है। मतदाता भी प्रत्याशियों के वादे कसमों पर पारखी नजर रखे हुए हैं। इन्हीं सब को जानने की लिए,रविवार को हिन्दुस्तान के द्वारा आयोजित चाय चौपाल कार्यक्रम के द्वारा किशनगंज विधान सभा क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं से अलग अलग मुद्दों को लेकर चर्चा की। जिसमे किसानों की हित में फैसले लेने वाले,शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,नदियों की कटाव पर स्थाई रोक,को लेकर कार्य करनेवाले को उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की बात कही। किसानो की समस्या को विधान सभा के पटल तक प्रबल रूप से उठा सके,साथ ही स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार,किसानों के उप...