किशनगंज, अक्टूबर 25 -- बिशनपुर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ ली है। विधानसभा चुनाव 2025 इस बार दो चरणों में होने जा रहा है। चुनाव के कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में कोचाधामन विधानसभा सीट के लिए 11 नवंबर को मतदान होना है। जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा अपने उम्मीदवार का चयन कर लिया गया है,तथा उम्मीदवारों के नामांकन भी कर लिया गया है। एक तरह जहां राजनीतिक दलों के द्वारा अपने चुनाव की तैयारियां की जा चुकी है, उम्मीदवार अपने बातों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लग गए है। वहीं दूसरी ओर लोगों में भी चुनाव को लेकर दिलचस्पी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को हिंदुस्तान की टीम ने कोचाधामन प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ चाय चौपाल के माध्यम से यह जानने का प्रयास किया कि उनका विधाय...