बिजनौर, जुलाई 17 -- क्षेत्र के गांव रोशनपुर जागीर निवासी अनुराग जोशी ने चाय के एक कैफे से अपने पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट कराई है। मंगलवार को गांव रोशनपुर जागीर निवासी अनुराग जोशी पुत्र महेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 जुलाई की शाम उसका पुत्र रजत जोशी, वरुण शर्मा के साथ नूरपुर स्थित एक चाय के कैफे पर गए थे। मगर उसके बाद वह घर नहीं लौटा। अनुराग ने रिपोर्ट में लिखाया कि उसी दिन उसके खाते से उनके पुत्र रजत व वरुण ने करीब 3 बजे 30 हजार रुपये एक जन सेवा केन्द्र के माध्यम से निकाले। पुलिस से गुमशुदा पुत्र के पता लगाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...