नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अगर आप चाय पीने के शौकीन हैं और सुबह बिस्तर छोड़ने से लेकर शाम को ऑफिस से घर लौटने तक, कई कप चाय पी लेते हैं तो सतर्क हो जाइएं। आपका यह शौक आपको जल्द बीमार बना सकता है। जी हां, आयुर्वेद एक्सपर्ट महारुद्र शंकर शेटे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके चाय पीने के कई नुकसान बताए हैं। शेटे ने अपने इस वीडियो में बताया है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से चाय का सेवन करता है उसे गैस, एसिडिटी के अलावा 10 साल के भीतर गठिया जैसा गंभीर रोग भी अपना शिकार बना सकता है। आइए जानते हैं आयुर्वेद एक्सपर्ट महारुद्र ने चाय पीने के क्या नुकसान बता रहे हैं।चाय के नुकसान उदाहरण से समझाए आयुर्वेद एक्सपर्ट महारुद्र शंकर शेटे ने अपने इस दावे को दूध और घी के एक उदाहरण के जरिए समझाया है। शेटे ने चाय को अमृत की जगह मीठा जहर बताते हुए उसके कई गंभीर न...