अलीगढ़, अगस्त 8 -- अतरौली। गांव महगवां के रहने वाले सत्यवीर पुत्र हरदेव सिंह का लकड़ी का खोका की दुकान में चाय बेचते हैं। गांव बहरावद मोड़ छर्रा रोड पर चाय की दुकान पर घरेलु सिलेंडर रोजाना की तरह रखा था कि अचानक उसमें आग लग गयी और काफी तेज आवाज के साथ फट गया जिससे दुकान का खरखच्चे उड़ गये। दूर तक गयी आबाज से आस पास के रहने वाले लोग दहशत में आ गये। दुकान में लगीआग से करीब एक लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर अग्नि शमन की गाड़ी और और पानी डालकर आग पर काबू पाया। रात करीब दो बजे के बाद फटे सिलेंडर के कारण कोई जन हानि नहीं हो सकी। अब यह घटना दिन के समय होती तो काफी बड़ी घटना हो सकती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...