रुडकी, जनवरी 28 -- रुड़की क्षेत्र में बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हो गया। रामपुर चुंगी के पास स्थित एक चाय के खोखे में अचानक गैस सिलेंडर फटने से जबरदस्त धमाका हुआ। इस दुर्घटना में खोखे में मौजूद दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। रामपुर चुंगी से मच्छी मोहल्ला की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार तड़के आवाजाही करते समय एक व्यक्ति की नजर चाय के खोखे की ओर पड़ी। देखा की चाय के खोखे में आग लगी है। उसने के खोखे के मालिक को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही खोखा संचालक अपने एक अन्य परिजन के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंचा। वह जैसे ही खोखे से सिलेंडर निकालने के लिए गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...