किशनगंज, मई 23 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। चाय पत्ती की खेती में पूरे बिहार की पहचान बनी किशनगंज जिले की ठाकुरगंज के किसान इन दिनों अपनी चाय बागानों में लूपर, हेलोपेलथिस औऱ थिप्स आदि की आदि कीटाणु से परेशान है। साथी साथ किसानों को हरी चाय पत्ती 16प्रति किलो बेचने में मजबूर है। जिससे किसानों द्वारा किए गए खेती के खर्चे का लागत भी नहीं निकल पा रहा है। इस संबंध में चायपत्ति कृषक अरुण कुमार सिंह,चमक लाल सिंह , संजय कुमार साह आदि बताते हैं कि इस बार चाय बागान में लूपर ,थीप्स, हेलोपेलथीस आदि किसानों का प्रभाव बागान में काफी देखा जा रहा है इन कीड़ों का प्रभाव यदि ज्यादा दिनों तक बागान में रहता है तो पूरा बागान नष्ट हो जाता है। इसे नष्ट करने के लिए किसानों को बागानों में हाई एंटीबेटिक दवाओं का छिड़काव करना पड़ता है। जिससे फसल के उत्पादन में इसका प्रभ...