मेरठ, मई 4 -- मेरठ ,संवाददाता। टीपीनगर थाना क्षेत्र में 12 साल की किशोरी के साथ एक चाय वाले ने छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर लोगों ने चाय वाले की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। किशोरी घर के पास साइकिल चला रही थी। आरोप है कि पास में चाय की दुकान चलाने वाला युवक उसे दुकान के अंदर ले गया। दुकान का शटर बंद कर अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने शटर खोल दिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी और किशोरी के परिजन भी पहुंच गए। पुलिस आरोपी हिरासत में लेकर थाने ले आई। टीपी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...