नवादा, नवम्बर 6 -- नुक्कड़ पर चुनाव : -------- स्थान : डीटीओ ऑफिस के पास, नवादा नवादा। नवादा के डीटीओ ऑफिस के पास वाली चाय की दुकान इन दिनों राजनीति की सबसे बड़ी संवैधानिक संस्था बन गई है। यहां चाय कम, चर्चा ज्यादा उबल रही है इनदिनों। कौन जीतेगा, कौन हारेगा, सबका फैसला इसी दुकान के गिलासों की खनक के बीच जारी है। सुबह जैसे ही चायवाले का चूल्हा जलते है, दुकान पर चुनावी संसद की कार्यवाही शुरू हो जाती है। एक कोने में बैठे बबलू कुमार हर पार्टी की घोषणा पत्र पढ़ चुकने के बाद कहते हैं कि इस बार जनता खामोश नहीं, होश में है। सामने बैठे हरिहर बाबू कहते हैं, अबकी बार वोट वोही को मिलेगा, जइसन बोले उ तइसन करे। उनके इस नीति वचन पर सभी सिर खुजाते हुए चाय की चुस्की लेते रहे। बीच-बीच में दुकान पर राउंड चलता रहा, कभी बहस का तो कभी चाय के साथ बिस्कुट का। कु...