रामगढ़, अप्रैल 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रजा मुराद मंगलवार की शाम गोला डीवीसी चौक में चाय की चुस्की लेते नजर आए हैं। बरियातु रोड स्थित सुनील चाय दुकान में अनजान मुसाफिर की तरह चाय की चुस्की ले रहे थे। इसी दौरान कुछ युवकी की नजर उन पर पड़ी तो धीरे धीरे वहां भीड़ जुटने लगी। कुछ युवकों ने उनके साथ सेल्फी लेने लगे। बॉलीवुड के अभिनेता अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कार से बोाकरो जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला डीवीसी चौक से गुजरने लगा तो सड़क किनारे चाय की दुकान पर उनकी नजर पड़ी। वे कार को रोक कर नीचे उतरे और चाय की चुस्की लेने लगे। - अभिनेता को देख उमड़ी लोगों की भीड़ अभिनेता रजा मुराद को देखकर डीवीसी चौक पर देखते ही देखते युवाओं की भीड़ लग गई। प्रसंशकों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। सभी रजा मुराद को...