नई दिल्ली, मई 28 -- भारत में चाय पीने के शौकीन लोगों की कमी नहीं है। दिन भर की थकान मिटानी हो या बारिश का मजा लेना हो, एक प्याली चाय ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है। अगर आपके घर पर भी दिन भर में 4-5 बार चाय बनना तय है, जिसकी वजह से चाय की छन्नी का रंग दूध की मलाई और चाय पत्ती के जमा होने से काला पड़ गया है, जो नॉर्मल सफाई करने से भी नहीं निकल रहा है तो ये किचन टिप्स आपकी मुश्किल को आसान बनाने वाले हैं। आइए जानते हैं कैसे चाय की छन्नी पर जमा गंदगी को साफ करके आप उसे नया जैसा चमका सकते हैं।चाय की छन्नी साफ करने के लिए अपनाएं ये किचन टिप्सगर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड छलनी को गर्म पानी में कुछ देर भिगोकर रखने के बाद उसे किसी डिशवॉश लिक्विड और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। यह उपाय छन्नी में जमा चाय के दाग और चिपचिपे अवशेष...