नई दिल्ली, जनवरी 27 -- चाय की केतली आज भी ज्यादातर घरों में इस्तेमाल होती है। चाय को थोड़ी देर तक गर्म रखने के लिए केतली काफी हेल्पफुल होती है लेकिन अगर इसे सही ढंग से साफ ना किया जाए तो जल्दी गंदी भी हो जाती है। केतली के अंदर से चाय की अजीब सी बदबू आने लगती है और लिसलिसापन भी होता है। ऐसे में केतली में रखी चाय पीना का मन नहीं करता और ये इसके अंदर का शीशा इतना नाजुक होता है कि ज्यादा तेज से सफाई करने पर वो टूट सकता है। ऐसे में चाय की केतली की सफाई कैसे करें? चलिए हम आपको आसान सी 2 ट्रिक्स बता देते हैं, इनकी मदद से आप मिनटों में केतली को चकाचक कर लेंगे और शीशा भी सेफ रहेगा।क्या हैं ट्रिक्स कॉफी पाउडर- कॉफी पाउडर किसी भी तरह की बुरी स्मेल को मिनटों में जड़ से खत्म कर देता है। चाय की केतली से बुरी बदबू आ रही है, तो कॉफी पाउडर को पानी में उबा...