नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- upsc success story ias himanshu gupta : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिना जाता है। यहां तक पहुंचना सिर्फ बुद्धि की नहीं, बल्कि धैर्य, त्याग और लगातार मेहनत की परीक्षा भी होती है। जब हालात साथ न हों, जेब खाली हो और रास्ते लंबे हों, तब भी अगर कोई तीन बार UPSC पास कर ले, वो भी बिना किसी कोचिंग के ही तो उसकी कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि हौसले की मिसाल बन जाती है। ऐसी ही एक मिसाल हैं हिमांशु गुप्ता, जिन्होंने चाय बेचने वाले पिता के बेटे से लेकर IAS अफसर बनने तक का सफर तय किया।कौन हैं हिमांशु गुप्ता? हिमांशु गुप्ता का जन्म उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में हुआ। उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था। पिता चाय बेचकर घर चलाते थे और यही परिवार ...