कौशाम्बी, मई 15 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। औषधि केंद्र का उद्घाटन एसीएमओ डॉ. याशमीन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी एवं डॉ. कृष्ण कुमार ने किया। इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में मरीज को सस्ती दवाएं उपलब्ध होंगी। जो दवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिलती है वह सभी दवाएं यहां उपलब्ध रहेगी। प्रयागराज के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक पवन कुमार ने कहा कि जनपद में चायल और सिराथू में केंद्र खोले गए हैं। अगले सप्ताह और कई केंद्रों की शुरुआत की जाएगी, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य पर आने वाले खर्च में कमी लाई जा सके। इस मौके पर मेडिकल स्टाफ की पू...