कौशाम्बी, फरवरी 28 -- तहसील चायल के लेखपाल संघ अध्यक्ष का रिश्वत लेते वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में लेखपाल किसान से घूस लेता नजर आ रहा है। वीडियो को एक किसान ने आपबीती साझा करते हुए वायरल किया। वीडियो वायरल होने पर तहसील के अन्य लेखपालों में हड़कंप मच गया। चायल तहसील के लेखपाल पवन राय असदुल्लापुर रोही में तैनात हैं। लेखपाल पवन राय का कई वीडियो हाईवे के एक ढाबा पर बैठ कर घूस लेते समय का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में वह ढाबा पर खाने के दौरान किसान से रुपये लेकर जेब में रखते हुए दिखाई पड़ रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में किसान 1990 में बैनामा करवाई गई भूमि की पैमाइश के लिए लेखपाल पर तीन हजार पांच सौ रुपये लेने का आरोप लगा रहा है। तीसरे वीडियो में किसान डीएम से शिकायत के बाद भी भूमि पैमाइश में चार बि...