कौशाम्बी, मई 29 -- ब्लाक चायल परिसर में गुरुवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन निदेशक के निर्देश पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को सबल और उद्यमी बना कर आर्थिक रूप से मजबूत करना था। खंड विकास अधिकारी दिनेश सरोज ने कहा कि नारी के उत्थान के सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास केवल महिलाओं को ही आवंटित करके, रानी मिस्त्री को प्रशिक्षण देकर निर्माण की प्रक्रिया में शक्ति दी है। जिससे ग्रामीण महिलाएं उत्थान के शिखर पर निरंतर अग्रसर है। एडीओ आईएसबी अजय श्रीवास्तव ने कहा कि आजीविका मिशन से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्तिकरण हो रहा है। सरकार की तरफ से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से पशु पालन, अगरबत्ती निर्माण, मोमबत्ती निर्माण, धूपबत्ती निर्माण, सिलाई, कढ़ाई करके महिलाएं आर्थिक ...