कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को चायल बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में 30 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज अधिवक्ता मतदाता करेंगे। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एल्डर कमेटी ने ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए निगरानी टीम और पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थान पर सील कर रखा जाएगा। इस बार के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष सहित कई पदों पर कड...