कौशाम्बी, नवम्बर 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं उत्साह भरे माहौल में सम्पन्न हो गया। मतदान की शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई और पहले ही घंटे में 25 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया। कुल 216 अधिवक्ताओं में से 205 अधिवक्ताओं ने मतदान किया, जो लगभग 95 प्रतिशत रिकॉर्ड के करीब है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित कुल नौ पदों के लिए इस बार कुल 30 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान की प्रक्रिया बैलेट पेपर के माध्यम से सम्पन्न कराई गई। मतदान समाप्त होने के बाद एल्डर कमेटी ने मतपेटिका को सील कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया, जहां मतपेटिका को सीलबंद रखा गया है। बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं व समर्थकों का मानना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार मतदा...