कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल बार एसोसिएशन के घोषित हुए चुनाव परिणाम ने अधिवक्ता समाज में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया। अध्यक्ष पद पर सगीर अहमद ने कड़े मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की, जबकि महामंत्री पद पर अजीत सिंह ने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली। सुबह दस बजे से मतगणना की प्रक्रिया भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। दोपहर तक चली मतगणना के बाद परिणामों की औपचारिक घोषणा एल्डर कमेटी ने की। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त फोर्स तैनात रही। चायल बार एसोसिएशन में इस बार नौ पदों के लिए तीस प्रत्याशी मैदान में थे। अधिवक्ताओं में चुनाव को लेकर पूरे दिन उत्सुकता बनी रही। मतदान के दौरान भी वकीलों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल 216 मतों में से अधिकांश मतों ने अपना फैसला इन ...