कौशाम्बी, मई 1 -- तहसील चायल सभागार में गुरुवार को मजदूर दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मनरेगा में 100 दिवस कार्य करने वाले 75 श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि श्रमिकों और मजदूरों के अमूल्य योगदान को सम्मान देने और स्वीकार करने का समय है। जो सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए अथक प्रयास करते हैं। श्रमिकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है। एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि सरकार ने सन्निर्माण कर्मकार अधिनियम के अधीन ईंट, गारा, मनरेगा, भवन निर्माण, नाली निर्माण, पुल निर्माण समेत 40 प्रकार के निर्माण कार्यो में श्रम करने वाले 18 से 60 वर्ष के आयु के 90 दिनों तक के कार्य करने वाले श्रमिको को श्रम विभाग में पंजीकरण ...