कौशाम्बी, अगस्त 10 -- नगर पंचायत चायल में रक्षाबंधन के दूसरे दिन लगने वाले दो दिवसीय पारंपरिक कजरी मेला की शुरुआत रविवार से हुई। बच्चे, युवा और महिलाओं ने मेले में लगे झूला और कार्यक्रमों एवं व्यंजनों का लुफ्त उठाया। साथ ही जादूगरों का जादू और नौटंकी भी देखी। नगर पंचायत अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन कस्बा में पारंपरिक मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार रविवार और सोमवार को मेला आयोजित किया गया है। पहले दिन के मेले में सुबह से ही कारोबारी खिलौने, मिष्ठान, पकवान, घर के सामान आदि की दुकान लगाने लगे। दोपहर तक मेला सज गया तो करीब तीन बजे से मेला में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने परिसर में जादूगरों का जादू, नौटंकी और विभन्न प्रकार के झूले आदि मनोरंजन के साधनों का आनंद लिया। वहीं महिलाओं ने अपने श्रृंगार एवं घर गृहस्थी क...