कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने सोमवार को पेरई गांव में बैठक हुई अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह उपस्थित रहे। अंत में एसडीएम को सम्बोधित क्षेत्र की समस्याओं का पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। जिलाध्यक्ष ने मांग किया कि बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। स्मार्ट मीटर में बिल अधिक आने से उपभोक्ता परेशान हैं। इसे लगाना बंद किया जाए। धान क्रय केंद्र को अविलंब चालू कराया जाए। तहसील चायल की खतौनियों में मनमाने ढंग से अंश निर्धारण किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाए। ब्लाक चायल और नेवादा के किसानों के रजिस्ट्रे...