नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- पेट से जुड़ी कुछ दिक्कतें कई बार हमें परेशान करती हैं। कभी गैस बनना, ब्लोटिंग, इनडाइजेशन और कई बार तो ज्यादा खा लेने से या फिर खराब खाने की वजह से लूज मोशन होने लगते हैं। वैसे तो लूज मोशन का प्रोसेस बॉडी खुद को क्लीन करने के लिए करती है। जिससे कि बॉडी डिटॉक्स हो जाए लेकिन ज्यादा लूज मोशन की वजह से वीकनेस हो जाती है। शरीर डिहाइड्रेटेड हो जाता है। अगर लूज मोशन की प्रॉब्लम हल्की है और ज्यादा खाने की वजह से हो गई है तो आराम पाने के लिए चायपत्ती का ये नुस्खा बड़े काम का है।चायपत्ती से लूज मोशन में मिलेगा आराम आयुर्वेद के एक्सपर्ट डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लूज मोशन को सही करने के घरेलू नुस्खे शेयर किए हैं। जिसकी मदद से हल्के-फुल्के इंफेक्शन की वजह से हो रहे लूज मोशन को ठ...