दरभंगा, जून 13 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र धरौड़ा ईंट भट्ठा के पास शुक्रवार की शाम करीब 06.30 बजे चायपत्ती व्यापारी के कलेक्शन एजेंट दयाशंकर सेठ से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर पांच लाख रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कलेक्शन एजेंट बेनीपुर के दुकानदारों से बकाया राशि वसूलकर बाइक से दरभंगा जा रहा था। बाइक सवार अपराधी पूर्व से ही उसकी रेकी कर रहे थे। उसे दरभंगा की ओर जाते देख अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और धरौड़ा में उसे पिस्तौल का भय दिखाकर रुपए लूट लिए। एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट से पांच लाख रुपए लूटे हैं। वहीं, एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि जांच चल रही है। जां...