संभल, अप्रैल 13 -- मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र का गांव गुमसानी में चामुंडा मंदिर के पास में बिजली का पोल झुका हुआ है। जिसके कारण पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं को पोल गिरने का भय बना रहता है। ग्रामीणों ने पोल बदलवाने की मांग। गांव गुमसानी के बाजार में चामुंडा मंदिर के पास काफी समय से बिजली का पोल झुका हुआ है। चामुंडा मंदिर पर प्रतिदिन काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं। पोल झुका होने के कारण मंदिर पर आए भक्तों में पोल गिरने का भय बना रहता है। जिसकी बजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने एक्सईएन संभल को व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई। ट्विटर के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों से पोल सही कराने के मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...