मुरादाबाद, अगस्त 30 -- सुरजन नगर के गांधी स्मारक महाविद्यालय मार्ग पर स्थित माता चामुंडा देवी के मंदिर पर शुक्रवार को महिलाओं ने सामूहिक रूप से भजन एवं कीर्तन के साथ-साथ हवन पूजन का कार्यक्रम किया। हवन पूजन का समापन माता की आरती से किया गया। इसके पश्चात माता चामुंडा देवी को अनेक प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाया गया। अंत में यहां उपस्थित सभी ग्रामीण एवं भक्तगणों में हलवे के प्रसाद का वितरण किया गया। पूजन के कार्यक्रम में मुन्नी देवी,अंजू रानी, सोनी पाल, सुनीता पाल, कमलेश देवी, गायत्री देवी, संतोष देवी, संध्या कुमारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...