रुद्रप्रयाग, अगस्त 25 -- कालीमठ घाटी के जाल मल्ला के चौंरा से मां चामुंडा देवी की दिवारा यात्रा गांव-गांव जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछ रही है। दिवारा यात्रा को लेकर लोगों में जोरदार उत्साह है। हर कोई मां की यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत कर रहा है। 15 वर्षों बाद शुरू हुई मां चामुंडा देवी की दिवारा यात्रा को लेकर बीते दिन विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। यात्रा से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक बना है। यात्रा के दौरान चामुण्डा देवी की डोली केदारनाथ सहित सम्पूर्ण केदार घाटी के तीर्थ स्थलों और गांवों का भ्रमण करेगी। ग्रामीणों के साथ ही श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देगी। देवी की दिवारा यात्रा का समापन जाल मल्ला पहुंचने पर होगा। पहले दिन डोली की यात्रा में जाल मल्ला, जाल तल्ला, चौमासी, चिलौण्ड व खोन्नू सहित कालीमठ घाटी के दर्...