चम्पावत, अक्टूबर 10 -- चम्पावत। जिले की ग्राम पंचायत चामी में महिला स्वयं सहायता समूहों से 20 क्विंटल अदरक की खरीद 30 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से की गई। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय महिला समूहों को उनकी कृषि उपज का उचित मूल्य दिलाना एवं आर्थिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर एरिया कोऑर्डिनेटर भुवनेश्वरी बिष्ट और बबीता देवी ने बताया कि यह खरीद न केवल समूहों की महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है, बल्कि मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और सामूहिक आजीविका मिशन के लक्ष्यों को भी सशक्त रूप से आगे बढ़ा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...