चम्पावत, अगस्त 3 -- विकासखंड बाराकोट के चामी चौमेल में पांच दिवसीय आषाढी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक की गई। इस दौरान महोत्सव को भव्य रुप देने का निर्णय लिया। रविवार को मां भगवती मंदिर चामी में महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह महर की अध्यक्षता पर बैठक हुई। बताया गया कि पांच अगस्त से चामी चौमेल में आषाढी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांस्कृतिक, खेल और शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए राज्य स्तर से सांस्कृतिक दल के साथ स्थानीय कलाकार और स्कूली बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मुख्य मेला रक्षा बंधन के दिन होगा। जिसमें चामी गांव से भगवती मंदिर तक डोला निकलेगा। जिसमें लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान लोगों ने पुलिस से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग मांगा। इस मौके पर थाना न...