चम्पावत, जून 16 -- लोहाघाट, संवाददाता। चामी-चौमल के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शहीद श्याम सिंह के नाम पर बनी सड़क की बदहाली को लेकर रोष जताया। शीघ्र सड़क में डामर नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को चामी के पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने शहीद श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर बनी चामी-खेती- काकड़ी मोटर मार्ग पर डामरीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि ढाई किमी लंबी सड़क में लोनिवि ने 11 साल पूर्व महज एक किमी हिस्से में ही डामर किया। लेकिन अब यह सड़क पूरी तरह से बदहाल हो गई है। कहा कि लंबे समय से सड़क में डामर करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर अब कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कहा कि यह सड़क बेहद जोखिम भरी हो गई है। बीते साल आई आपदा के दौरान सड़क में मलबा आने से स्कबर बंद हो...