बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। घर की सांकेतिक चाबी के साथ पेमेंट इन्वाइस की कॉपी का लिफाफा पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने खुशी का इजहार किया। लिफाफे के अंदर लाभार्थी को 50 हजार व 38 हजार रुपये की दर से पेमेंट इन्वाइस की कॉपी थी। जो लाभार्थी के खाते में राशि भेज दी गयी। लाभार्थियों ने मुख्य पार्षद पिंकी देवी, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह को दिल से बधाई दी। मौका था प्रधानमंत्री आवास योजना का तृतीय व चतुर्थ (अंतिम) किस्त की राशि का इनवाइस व चाबी वितरण कार्यक्रम समारोह का। इसमें मुख्य पार्षद के द्वारा 161 लाभार्थियों के खाते में 69.34 लाख रुपये भेजे गये। मुख्य पार्षद ने जैसे ही कहा कि आपलोगों के खाते में अंतिम किस्त की राशि भेजी गयी कि लाभार्थियों ने मुख्य पार्षद का ताली बजाकर उन...