कानपुर, अक्टूबर 13 -- चमनगंज पुलिस ने चाबी बनाने के नाम पर लोगों के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग का खुलासा किया। आरोपित ने चमनगंज में एक वृद्ध दंपति के घर में रखी अलमारी से करीब तीन लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए थे। पुलिस टीम ने आपरेशन त्रिनेत्र द्वारा लगाए गए 100 सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आनंद बाग निवासी राम प्रकाश राठौर के घर में रविवार को अलमारी की चाबी बनाने के लिए सरदार की वेशभूषा में दो युवक पहुंचे। आरोपितों ने उन्हें और उनकी पत्नी कुसुमा देवी को बातचीत में फंसा लिया। इस बीच आरोपितों ने उनकी बहू अलका की अलमारी से करीब तीन लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत चमनगंज पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज...