मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पुरानी जलापूर्ति पाइपलाइन की सफाई में जितना खर्च होगा, उसमें नई पाइपलाइन बिछ सकती है। तकनीकी मंथन में यह तथ्य सामने आने के बाद निगम ने पाइप की सफाई को लेकर पुराने फॉर्मूले पर काम करने का नया निर्णय लिया है। इसके तहत चाबी को खोलकर पाइपलाइन साफ की जाएगी। दरअसल, पूर्व में निगम के स्तर से विभिन्न इलाकों में लोहे (बूंदा) के मोटे पाइप लगाए गए थे। इसमें अलग-अलग लोकेशन पर चाबी यानी स्कॉट प्वाइंट लगे हैं। वार्ड पार्षद केपी पप्पू और अमित रंजन के मुताबिक चाबी खोलने पर संबंधित इलाके में पाइप की गंदगी खुद ही बाहर निकल जाती है। बहरहाल, हर पहलू की समीक्षा के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने स्कॉट प्वाइंट के जरिए पाइपलाइन की सफाई को लेकर जलकार्य शाखा के प्रभारी को निर्देश दिए हैं। जरूरत होने पर संबंधित ...