रुद्रपुर, जुलाई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। चाबी को लेकर हुए विवाद में एक दंपति से मारपीट का आरोप है। आरोप है कि घर में घुसकर मारपीट कर पति का पैर तोड़ दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सन सिटी कॉलोनी फेज-2 निवासी नीलू चौधरी पत्नी अनुज कुमार ने कोतवाली रुद्रपुर में दी तहरीर में बताया कि 27 जून की रात उनके पड़ोसी के घर उसके जीजा शरद बत्रा और उनका बेटा सोनू बत्रा निवासी गोल मार्केट रुद्रपुर आए हुए थे। आरोप है कि दोनों उनके घर का दरवाजा खटखटाने लगे। जब उनके पति ने दरवाजा खोला तो दोनों अंदर घुस आए और चाबी रखने का आरोप लगाते हुए बहस करने लगे। जब उनके पति ने बताया कि चाबी उनके पड़ोसी के पास है तो दोनों गाली-गलौज करते हुए उनके पति को नीचे गिराकर लात-घूंसों से पीटने लगे। दोनों ने पास में रखी बच्चे की साइकिल उठाकर उन...