सीवान, अगस्त 4 -- बड़हरिया। प्रखंड के चाप कन्हौली गांव में राजद के मजबूती के लिए एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद कार्यकर्ता कृष्णा यादव ने किया। वही मंच संचालन राजद नेता मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी ने की। बारिश में भी राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला और तमाम कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाते हुए लालू यादव जिंदा बाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बैठक में उपस्थित कन्हौली के तमाम लोगों ने बिहार में राजद के सरकार बनाने का संकल्प लिया। वही तमाम राजद कार्यकर्ताओं ने बड़हरिया विधान सभा से अनवारूल हक दरबार को प्रत्याशी बनाने की मांग की। बतौर मुख्य अतिथि राजद नेता अनवारूल हक दरबार को भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि राजद नेता अनवारूल हक ने कहा कि बड़हरिया विधान सभा में राजद को मजबूती पर चर्चा की। उन्...