सीवान, नवम्बर 11 -- बड़हरिया। प्रखंड के नवलपुर पंचायत स्थित चाप कन्हौली गांव में 13 नवम्बर से सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा, जो 19 नवम्बर तक चलेगा। आयोजन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस महायज्ञ का संपादन मुख्य आचार्य अजय आनंद मिश्रा द्वारा कराया जाएगा। यज्ञ समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह और सचिव रुदल यादव ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भोजन, प्रकाश और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। साथ ही मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी अलग व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे गांव को सजाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यज्ञ स्थल को आकर्षक बनाने के लिए मजदूरों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगातार काम कर रही है। कोषाध्यक्ष कृष्णा यादव, विपिन शर्मा, अनूप यादव, मुकेश यादव, अनिल यादव, ...