औरंगाबाद, जून 25 -- गोह प्रखंड के राजकीय मिडिल स्कूल चापुक में ग्रीष्मावकाश के बाद स्वागत सप्ताह का आयोजन हो रहा है। बुधवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार के नेतृत्व में बच्चों का तिलक लगाकर और पुष्प भेंटकर स्वागत किया गया। चेतना सत्र के दौरान सभी बच्चों को कक्षा में प्रवेश से पहले यह आत्मीय स्वागत मिला। प्रधानाध्यापक ने बताया कि 23 जून से लगातार बच्चों का तिलक और पुष्प से स्वागत किया जा रहा है। इससे बच्चे उत्साहित और खुश हैं। इस पहल से स्कूल में सकारात्मक माहौल बना है। इस अवसर पर शिक्षक अखिलदेव प्रसाद चौहान, प्रिया कुमारी, सोनम गुप्ता, नेहा कुमारी, मनोज कुमार, शांति कुमारी, साकेत कुमार मधुकर, शकुंतला कुमारी, सीतामणि कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...