जामताड़ा, जून 18 -- चापानल में पानी भरने के विवाद में मारपीट, तीन घायल मिहिजाम,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा स्थित गगरी खटाल मोहल्ले में सामुदायिक चापानल पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें तीन सगी बहनें घायल हो गई है। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मिहिजाम थाने में मामला दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रथम पक्ष की सुमन कुमारी ने आरोप लगाया है कि नेहा, मनीषा, नंदिनी, संजय यादव और रिंकू देवी ने उन्हें पानी भरने से मना किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इन लोगों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया। वहीं दूसरे पक्ष की रूना देवी ने सुधीर यादव, क्रांति देवी, अजित कुमार, आकाश यादव, रजनी कुमारी और सुमन कुमारी पर घर में घुसकर मारपी...