गुमला, मई 5 -- गुमला प्रतिनिधि रायडीह के चापाडीह में सोमवार को सरना-सनातन धर्म की एकता-अखंडता को लेकर विहिप और बजरंग दल के पदाधिकारियों की जुटान हुई। बैठक में गांव के मंदिरों के जीर्णोद्धार-निर्माण पर चर्चा की गयी। इसको लेकर सरना सनातनी का सर्वे का भी शुरूआत किया गया। बैठक में अरूण पंडा ने सेवा-संस्कार व सुरक्षा पर जोर दिया और सरना सनातनी परिवारों के युवक-युवतियों को सजग-जागरूक करने का आहृवान किया। बैठक में विहिप के प्रताप सिंह,बिनोद सिंह,बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह,दुर्गा वाहिनी संयोजिका पूर्णिमा कुमारी,पूजा कुमारी,पुरोहित अर्जुन सिंह,राजकिशोर सिंह,प्रतिमा देवी,गीता देवी,रामलगन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...