कटिहार, सितम्बर 16 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के चापाखोर पंचायत में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बूथ संख्या 404, 405 और 406 पर करीब 375 लोगों का नाम सूची से छूट गया। ग्रामीणों का आरोप है कि नाम दोबारा जोड़ने के लिए संबंधित बीएलओ लापरवाही कर रहे है। इसको लेकर ग्रामीणों सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वोटर लिस्ट से नाम काटकर लोगों की नागरिकता छीनी जा रही है ।जो पूरी तरह से गैरकानूनी है। मौके पर पहुंचीं जूही महबूबा ने कहा की अगर एक भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से काटा गया तो बड़ा आंदोलन होगा। किसी को भी नागरिकता छीनने का अधिकार नहीं है। इस संबंध में बीएलओ मोहम्मद साजिबुल, सदीरूदीन रहमान, साऐरा खातून ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें साजिश के तहत फंसा...