साहिबगंज, अगस्त 9 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्ररवंड के बीचपुरा पंचायत अर्न्तगत दनवार मुस्लिम टोला गांव में विधायक निधि मद से एनआरईपी विभाग से तीन लाख पचास हजार रूपए की लागत से पेयजल की किल्लत को देखते हुए डिप बोरिंग कर चापाकल लगाया गया। लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण दनवार में बोरिंग के बाद भी चापाकल से एक बुंद पानी नहीं निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने संवेदक के ऊपर कार्यवाही करने के मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने जल मीनार लगाने की मांग की। जिससे पेयजल की किल्लत दूर हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...