भागलपुर, मई 5 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के कटहरा ग्राम में एक चापाकल को लेकर परिवार में विवाद में मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और घायल बासुकी मंडल और उसकी पत्नी मुना देवी को रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज ले गई। जहां से बासुकी मंडल को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। घायल ने बताया कि चापाकल हमने गड़वाया था। लेकिन वो चापाकल दूसरे के हिस्से में चला गया। हमने कहा कि कमसे कम आधा रुपये हमें दे दो। इसी बात पर पिटाई कर दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...