जहानाबाद, जून 14 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के कई गांवों में चापाकल सूखने की सूचना पर जिला प्रशासन के द्वारा टीम भेज कर चापाकल बनाया जा रहा है ताकि पानी की कही पर दिक्कत नहीं हो। इस संबंध में जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में चापाकल बनाने के लिए मरम्मती दल और 20 से अधिक टीम को भी चापाकल बनाने को लगाया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 600 से अधिक खराब चापाकल को बनाकर चालू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड से चापाकल सूखने की सूचना मिल रही है सबसे पहले वहां के नल जल को ठीक किया जाता है ताकि पीने के पानी मिलने में दिक्कत नहीं हो उसके बाद सूखे हुए चापाकल को भी सही किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में जितने भी जगह से चापाकल सूखने के सूचना प्राप्त होती है शीघ्र मरम्मती दल के टीम भ...