सहरसा, मई 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।डीएम वैभव चौधरी ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की वर्षा मापक यंत्रों के भौतिक सत्यापन एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा की जा रही शुद्धता की जांच का निर्देश एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।संबंधित कार्यपालक अभियंता(बाढ़ नियंत्रण) द्वारा समीक्षा क्रम में 25 मई तक सभी कटाव निरोधी कार्य पूर्ण करने के संबंध में जानकारी दी गई।विभागीय निदेशो के अनुसार कटाव रोधी कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया। निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में संबंधित संवेदकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जाएगी।सिविल सर्जन को जिलांतर्गत सभी हेल्थ एंड वे...