समस्तीपुर, दिसम्बर 21 -- पूसा। वैनी थाना के मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत स्थित शमशान घाट में रविवार को चापाकल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। इधर सूचना पर वैनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं लोगों को समझा-बुझाकर मामले का शांत कराया। इस संदर्भ में पंचायत के वार्ड-7 निवासी सीताराम महतो के पुत्र परमेश्वर महतो ने वैनी थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि आज करीब सुबह 8.30 बजे सरकारी योजना से हिन्दू श्मसान घाट में शवदाह गृह का निर्माण कार्य के लिए चापाकल गाड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान 5 नामजद व 50 अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे एवं जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करते हुए मारपीट के लिए उतारू हो गये। पीड़ीत ने आवेदन में दिया है कि यह सरकारी...