गिरडीह, फरवरी 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के ढेंगाडीह पंचायत अन्तर्गत नीचे टोला गादी में लगे चापानल में खराबी आ गई है। जिससे गांव में यहां 15 दिनों से लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में गादी गांव के संजय राय, मधुसूदन राय, अभिराम शर्मा, गोकरण राय, सच्चिदानंद राय, परमानन्द राय, विवेक कुमार, लक्ष्मण राय, विजय राय, पंचानन राय, उपेंद्र राय, मनोज राय, सुनील राय आदि लोगों ने रविवार को बताया कि कई साल पहले बीच गांव में यह चापानल लगाया गया था। उक्त चापानल से गांव के करीब 40 परिवार के सदस्यों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होती थी। 15 दिन पूर्व इसमें खराबी आ गई। गांव में नल-जल योजना के तहत पानी सप्लाई कार्य भी शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उतपन्न हो गई है। ग्रामीणों ने ...