मधुबनी, अप्रैल 17 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया पंचायत के बेली टोल में बुधवार को चापाकल के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मासूम बालक की मौत हो गई। मृत मासूम बेली टोल के सुभाष यादव का पुत्र दीपांशु कुमार(2) बताया गया है। जानकारी के अनुसार, बच्चा दीपांशु कुमार आंगन में खेलते-खेलते चापाकल की गड्ढे की तरफ चला गया। गड्ढे में पानी भरा था। मासूम उस गड्ढे में फिसलकर चला गया और डूब गया। परिवार के लोग जबतक मासूम दीपांशु को पानी भरे गड्ढे से निकालते तबतक उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना पाकर भेजा थाने की पुलिस बेली टोल पहुंची। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मृत मासूम के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद मृत बच्चा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...